यूरिया को लेकर दुकानों का चक्कर लगा रहे किसान

तरियानी प्रखंड क्षेत्र में गेहूं के पटवन के बाद किसानों को यूरिया की कमी सताने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 01:19 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 01:19 AM (IST)
यूरिया को लेकर दुकानों का चक्कर लगा रहे किसान
यूरिया को लेकर दुकानों का चक्कर लगा रहे किसान

शिवहर। तरियानी प्रखंड क्षेत्र में गेहूं के पटवन के बाद किसानों को यूरिया की कमी सताने लगी है। यूरिया खाद के लिए किसान सुबह से ही दुकान खुलने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि सरकार एवं विभाग द्वारा नियंत्रित मूल्य 270 रुपये प्रति बोरी यूरिया खाद आपूर्ति की बात कही जा रही है। किसानों को उचित मूल्य पर यूरिया की उपलब्धता के लिए नरवारा में इफको द्वारा यूरिया की आपूर्ति कराई भी जा रही है। लेकिन वह नाकाफी है। शुक्रवार को इफको केंद्र पर यूरिया को लेकर किसानों की भारी भीड़ देखी गई। जहां हर कोई अधिकाधिक खाद खरीदने को तत्पर दिखा। कोई साइकिल तो बाइक लेकर मानो खाद झपट लेने को आतुर था। सरकारी मूल्य पर यूरिया की आपूर्ति के बावजूद किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। क्योंकि विभाग द्वारा यूरिया का प्रबंध किसानों की मांग के आगे ऊंट के मुंह में जीरा के समान है। यह भी बताया गया है कि थोक एवं खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध नहीं है। इधर किसान गेंहू की पटवन के बाद यूरिया के लिए किसान यत्र तत्र भटक रहे हैं। इसका लाभ खाद विक्रेता उठाने से नहीं चूक रहे हैं। किसानों की मानें तो 270 रुपये की यूरिया 330 से 350 रुपये प्रति बोला की दर से धड़ल्ले से बिक रही है। किसान खुले बाजार में बढ़े हुए मूल्य पर भी खाद खरीदने को मजबूर हैं।

chat bot
आपका साथी