डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण, कर्मियों को दी मतदान की जानकारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। साथ ही डमी बूथ का उदघाटन किया। इस दौरान डीएम ने कर्मियों को मतदान से संबंधित जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 12:40 AM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2020 05:10 AM (IST)
डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण, कर्मियों को दी मतदान की जानकारी
डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण, कर्मियों को दी मतदान की जानकारी

शिवहर । जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। साथ ही डमी बूथ का उदघाटन किया। इस दौरान डीएम ने कर्मियों को मतदान से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से मतदान केंद्र पर जाने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। वहीं समाहरणालय में आयोजित बैठक में अधिकारियों को मतदान से संबंधित जानकारी दी। डीएम ने प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी व संबंधित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने मतदान केंद्र पर भ्रमणशील रहकर वहां के मतदाताओं में जागरूकता लाए। ताकि शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल किया जा सके 7 डीएम ने डुमरी कटसरी समेत सभी प्रखंडों में चल रहे इवीएम-वीवीपैट जागरूकता कार्यक्रम में भी भाग लिया। वहीं प्रशिक्षण में शामिल मास्टर ट्रेनरों को संबोधित किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि स्वच्छ एवं स्वतंत्र निर्वाचन के लिए सभी नागरिकों को सहभागिता महत्वपूर्ण है। -------------------------------------------

सी-विजिल एप इंस्टॉल करने की अपील

शिवहर : डीएम ने जिले के समस्त सक्रिय नागरिकों को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए आम जनता से सी-विजिल एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने की अपील की।

यह एप नागरिकों को प्राथमिक कार्रवाई करने में समर्थ बनाता है। क्योंकि यह साक्ष्य से युक्त शिकायत है जो जिओ टैग होता है। साथ ही यह प्रथम निगरानी दलों को आसानी से छोटी मोटी शिकायतों का पता लगाने में मदद करता है। बताया कि यह एप केवल आदर्श आचार संहिता संबंधी उल्लंघन सूचना देने के लिए है। इसमें पहले से रिकॉर्ड की गई इमेज व वीडियो को अपलोड नहीं किया जा सकता है। यह प सभी नवीनतम एंड्राइड स्मार्टफोन के अनुकूल है। इसमें रिपोर्ट की गई प्रत्येक घटना को शुरू से लेकर अंत तक ट्रैक किया जा सकता है और इसकी समीक्षा की जा सकती है7

chat bot
आपका साथी