डीएम ने कहा बिचौलियों से रहे सावधान

डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में बुधवार को पिपराही प्रखंड के मोहनपुर पंचायत भवन में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 12:33 AM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 12:33 AM (IST)
डीएम ने कहा बिचौलियों से रहे सावधान
डीएम ने कहा बिचौलियों से रहे सावधान

शिवहर। डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में बुधवार को पिपराही प्रखंड के मोहनपुर पंचायत भवन में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही लाभुकों को योजनाओं के क्रियान्वयन में बिचौलियों से बचने की हिदायत दी गई। बताया गया कि सरकार द्वारा गरीबों के हित में बहुत सारी ऐसी योजनाएं संचालित हो रही है, जिसकी जानकारी आम आवाम को नहीं होती है। वहीं बिचौलिए हावी हो जाते हैं जो लाभुकों का शोषण शुरू कर देता है। इससे बचने को वैसे लोगों के खिलाफ शिकायत करने की नसीहत दी गई। इस दौरान डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, आयुष्मान भारत आरोग्य योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना, श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की तथा जरूरी निर्देश दिए। वहीं पंचायत सचिव के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नए लाभार्थियों का आवेदन एकत्रित कर आरटीपीएस कराने का निर्देश बीडीओ को दिया। वहीं यह भी बताया गया कि संबंधित बीडीओ को निर्देश दिया गया कि आगामी 15 अक्टूबर को इस आशय का प्रमाण पत्र जिला को समर्पित करें कि उनके प्रखंड क्षेत्र में कोई भी योग्य लाभुक पेंशन से वंचित नहीं है। इस दौरान डीएम ने पंचायत के वार्ड 9 एवं 11 का भ्रमण भी किया एवं शौचालय निर्माण का जायजा लिया। शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि की बाट जोह रहे लाभुकों का जीओ टै¨गग कराते हुए एक सप्ताह के अन्दर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश बीडीओ को दिया। शिविर में बताया गया कि जिले के सभी अंचलों में चालू वित्तीय वर्ष के मार्च तक लगान वसूली को लेकर कैंप का आयोजन किया गया है। वहीं संबंधित सीओ एवं मुखिया को कैम्प के संदर्भ में व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त मो. वारिस खान, वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार दास, जिला भू अर्जन पदाधिकारी आलोक कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, स्वच्छता कोषांग जिला समन्वयक, डीआरसीसी प्रबंधक सहित प्रखंडस्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी