कोरोना के खात्मे को आज भी वैक्सीनेशन

शिवहर। कोरोना के खात्मे को लेकर सोमवार को भी टीकाकरण जारी रहेगा। सोमवार को सरोज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 11:45 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 11:45 PM (IST)
कोरोना के खात्मे को आज भी वैक्सीनेशन
कोरोना के खात्मे को आज भी वैक्सीनेशन

शिवहर। कोरोना के खात्मे को लेकर सोमवार को भी टीकाकरण जारी रहेगा। सोमवार को सरोजा सीताराम सदर अस्पताल शिवहर, उप स्वास्थ्य केंद्र नरवारा, सोनौल सुल्तान हाईस्कूल, शिवहर, पिपराही और डुमरी कटसरी पीएचसी समेत छह केंद्रों पर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण को लेकर अधिकारी और कर्मियों की तैनाती की जा चुकी है। सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि जिले में पहले चरण के टीकाकरण के तहत सरकारी-गैर सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक, कर्मी, पारा मेडिकल स्टाफ और आशा आदि का टीकाकरण करना है। इसके लिए कुल 2355 लोगों का को-विन साफ्टवेयर पर निबंधन हुआ है। इनमें कुल 1094 लोगों का टीकाकरण किया गया है। अब 1261 लोग शेष रह गए है। अभियान के पहले दिन 190, दूसरे दिन 220, तीसरे दिन 190, चौथे दिन 170 और पांचवें दिन 324 लोगों का टीकाकरण किया गया है। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत अब सप्ताह के पहले दिन सोमवार और अंतिम दिन शनिवार को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। सीएस ने बताया कि शनिवार को जिन लोगों को टीका लगाया गया था, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी मानीटरिग की गई है। सभी लोग सुरक्षित है। कहीं किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है।

बताते चलें कि, पहले चरण में जिले के 2355 लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य है। इनमें सदर अस्पताल के 180, पुरनहिया पीएचसी के 312, तरियानी पीएचसी के 519, शिवहर पीएचसी के 420, पिपराही पीएचसी के 515, डुमरी कटसरी पीएचसी के 285 चिकित्सक और कर्मियों के अलावा निजी अस्पतालों के 124 चिकित्सक और कर्मियों का टीकाकरण होना है।

chat bot
आपका साथी