विद्यालयों में गड़बड़ी पाए जाने पर डीईओ होंगे जिम्मेदार

गुरुवार को डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Dec 2018 01:10 AM (IST) Updated:Fri, 21 Dec 2018 01:10 AM (IST)
विद्यालयों में गड़बड़ी पाए जाने पर डीईओ होंगे जिम्मेदार
विद्यालयों में गड़बड़ी पाए जाने पर डीईओ होंगे जिम्मेदार

शिवहर। गुरुवार को डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान डीएम में शिक्षा विभाग की मानो पूरी सर्जरी की। डीईओ मो. मसलेहुद्दीन को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विद्यालयों में पठन पाठन का बेहतर माहौल नहीं है। दूसरे शिक्षकों की पदस्थापना समानुपातिक आधार पर नहीं किया गया है। इसे यथाशीघ्र 31 दिसंबर 18 तक पूरा करना सुनिश्चित करें। वहीं तत्संबंधघ प्रतिवेदन दें?। कहा कि ने साल में स्कूलों की व्यवस्था पूरी तरह बदल जानी चाहिए। ताकि शिक्षा में गुणवत्ता दिखाई दे। कहा कि कुछ शिक्षकों की बाबत जानकारी मिली है कि स्कूल अवधि में बीआरसी/सीआरसी एवं बैंकों में घूमते हैं। यह धंधा आज और अभी से बंद होनी चाहिए। अपराह्न 4:00 बजे से पहले कोई भी शिक्षक विद्यालय नहीं छोड़ेंगे। अगर जाना जरूरी हुआ तो आवेदन स्वीकृति के पश्चात जाएंगे। वहीं चिंता जताई कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लोग भी अपनी ड्यूटी बखूबी नहीं निभा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान किसी विद्यालय में किसी तरह की विसंगति पाई गई तो उसके लिए संबंधित डीईओ सीधे जिम्मेदार होंगे साथ में डीईओ भी। कहा कि यह मेरी अंतिम चेतावनी मानी जाए इसके बाद केवल और केवल दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम श्री अजीज ने डीईओ को निर्देश दिया कि जिन प्रधान शिक्षकों पर पूर्व में कार्रवाई की गई है उसकी प्रोसिडिंग बनाना सुनिश्चित करें। वहीं कहा कि निरीक्षण में अधिकाश स्कूलों में नामाकित बच्चों एवं उपस्थित बच्चों की संख्या में अंतर मिला है इसे दूर करना सबसे पहले जरुरी है। वहीं अभिभावकों को प्रेरित करें कि वे अपने बच्चे स्कूल में भेजें। जिला कार्यक्त्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पोशाक, छात्रवृत्ति एवं न विद्यालयों के मध्यान्न भोजन की दशा दिशा दुरुस्त करें। अन्यथा जाच के दौरान गाज गिरेंगी। सावधान किया कि बच्चों के भविष्य के साथ किसी को खेलने का अधिकार नहीं है। हमें बार अधिकारों की रक्षा करनी है। डीईओ को यह भी आदेश दिया गया कि जिन स्कूलों को फर्नीचर मद में पेसे गए हैं उन्हें तत्काल खरीदेगी पर रोक लगाएं। डीईओ को कहा कि पहले आप अपने स्तर से जाच कर लें कहा किन विद्यालयों में फर्नीचर की आवश्यकता प्रतीत होता हो उसे ही स्वीकृति दें। शिक्षा पदाधिकारियों को यह भी निदेशित किया गया है कि जिन शिक्षकों ने भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं किया उससे शीघ्र निर्माण कराएं अन्यथा अपने कार्रवाई करना सुनिश्चित करें ?। खेल के प्रति बच्चों में रुझान के लिए प्रत्येक शनिवार को प्रत्येक हाई स्कूलों में खेल-कूद प्रतियोगिता कराने का भी निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी मो. वारिस खान, जिला भू-भाग अर्जन पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी