दस दिनों के भीतर पूरा करें अधूरे निर्माण कार्य: डीएम

मनरेगा योजना के प्रगति की समीक्षा बैठक डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में गुरुवार को की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 06:31 AM (IST)
दस दिनों के भीतर पूरा करें अधूरे निर्माण कार्य: डीएम
दस दिनों के भीतर पूरा करें अधूरे निर्माण कार्य: डीएम

शिवहर। मनरेगा योजना के प्रगति की समीक्षा बैठक डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में गुरुवार को की गई। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए। वहीं कार्य पूरा करने की अलग-अलग डेडलाइंस तय की गई वहीं चेतावनी दी गई कि माह जुलाई में एक जिला स्तरीय जांच टीम गठित क्रमवार जांच की जाएगी। इस दौरान अगर निर्माण कार्य अधूरे पाए गए तो कोई मरौवत नहीं बरती जाएगी। संबंधित पंचायत रोजगार सेवक से सीधे राशि वसूल की जाएगी। हिदायत दी गई कि वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2018-19 तक के सभी योजनाओं से संबंधित अभिलेख को दुरुस्त करते हुए अधूरे निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करना सुनिश्चित करें इस कार्य के लिए डीएम ने दस दिनों की मोहलत दी। वहीं चिता जाहिर की गई कि नवोदय विद्यालय के समीप गड्ढे को भरने हेतु माली पोखरभिडा पंचायत रोजगार सेवक को निदेशित किया गया था कितु जानकारी के मुताबिक वहां काम प्रारंभ नहीं किया गया है। संबंधित पीआरएस से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश देते हुए चेतावनी दी गई कि अगर बरसात में उस गड्ढे की वजह से कोई अप्रिय घटना घटती है तो जिम्मेदार उक्त पीआरएस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पर्यावरण संतुलन के लिहाज से आरईओ सड़क के किनारे, सभी सरकारी विद्यालय परिसर एवं अस्पताल परिसरों में पौधरोपण करने का निर्देश दिया गया। वहीं तत्संबंधी प्रस्ताव 5 जुलाई तक उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया गया। मौजूद मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारियों को आधार सीडिग काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया वहीं टास्क दिया गया कि आगामी 10 जुलाई तक सभी जॉब कार्ड का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी मनरेगा मजदूरों बैंक खाता खुलवाने के साथ उसे आधार से लिक जरुर कराएं। अधूरे कार्य कैसे निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने ताकीद के साथ बैठक खत्म की गई। मौके पर डीडीसी मो. वारिस खान, डीआरडीए निदेशक रवींद्र कुमार, सभी मनरेगा पीओ, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं पंचायत रोजगार सेवक लिए अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी