शिवालयों में पूरे दिन गूंजता रहा बोल बम का जयघोष

शिवहर। सावन का पावन महीना नागपंचमी एवं तीसरी सोमवारी का अछ्वुत संयोग। शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़। बोलबम एवं हर हर महादेव का जयकारा। सोमवार को पूरे दिन बस यही रहा नजारा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 08 Aug 2019 06:28 AM (IST)
शिवालयों में पूरे दिन गूंजता रहा बोल बम का जयघोष
शिवालयों में पूरे दिन गूंजता रहा बोल बम का जयघोष

फोटो : 05 एसईओ 1, 2, 3, 4, 5

शिवहर। सावन का पावन महीना, नागपंचमी एवं तीसरी सोमवारी का अछ्वुत संयोग। शिवालयों में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़। बोलबम एवं हर हर महादेव का जयकारा। सोमवार को पूरे दिन बस यही रहा नजारा। देवालयों में आस्था का उमड़ता जन सैलाब। वातावरण पूरी तरह शिवमय। भक्ति भाव से पूरित जनमानस का बस एक ही लक्ष्य भोलेनाथ का दर्शन एवं जलाभिषेक। - पचास हजार से अधिक श्रद्धा़लुओं ने किया जलाभिषेक यूं तो जिले के तमाम शिवमंदिरों में सुबह से शाम तक जलाभिषेक का क्रम चलता रहा। वहीं जिले के ऐतिहासिक देकुली धाम स्थित बाबा भुवनेश्वरनाथ महादेव पर करीब पचास हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। जिसमें शिवहर के अतिरिक्त सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर एवं पूर्वी चंपारण जिले से आए श्रद्धालुओं के अलावा नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। वहीं पास ही कल- कल करती बागमती नदी से पवित्र जलबोझी कर बोलबम का उद्घोष करते हुए जलाभिषेक किया। - सुरक्षा के दिखे व्यापक प्रबंध श्रावणी मेला पर उमड़ी भीड़ की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी संजीदा दिखी। पुलिस बल एवं महिला कांस्टेबल की पर्याप्त संख्या में तैनाती दिखी। वहीं सीसीटीवी कैमरे से भी निगेहबानी की जा रही थी। जलाभिषेक को पहुंचे श्रद्धालु का रैला अनियंत्रित न हो इसके लिए बेरिकेटिग की गई है। जहां जगह जगह पुलिस बल खड़े दिखाई दिए। - विधायक ने लिया मेला का जायजा तीसरी सोमवती पर स्थानीय विधायक मो. शर्फुद्दीन देकुली धाम पहुंचकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं मौके पर मौजूद एसडीओ आफाक अहमद, एसडीपीओ राकेश कुमार ने मंदिर परिसर में बने कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया। मौके पर पिपराही थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, हिरम्मा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अनुसूचित जाति/ जनजाति थानाध्यक्ष जितेंद्र महतो सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी