आगनबाड़ी व स्कूलों में मिली अनियमितता

पिपराही प्रखंड प्रमुख नीलम देवी ने मंगलवार को कई विद्यालयों व आगनबाड़ी केंद्रो का औचक निरीक्षण किया।

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 12:38 AM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 12:38 AM (IST)
आगनबाड़ी व स्कूलों में मिली अनियमितता

शिवहर। पिपराही प्रखंड प्रमुख नीलम देवी ने मंगलवार को कई विद्यालयों व आगनबाड़ी केंद्रो का औचक निरीक्षण किया जहा काफी अनियमितता पाई गई है। खासकर विद्यालयों में मिड डे मील की स्थिति काफी दयनीय थी । वहीं माधोपुर मिडिल स्कूल में नहीं तो बच्चे मिलें नाही शिक्षक। प्रमुख ने बताया कि आगनबाड़ी केन्द्र संख्या 10, 8, 11 व 103 पर भी बच्चों व सेविका सहायिका अनुपस्थित थे। प्रखंड प्रमुख ने मिडिल स्कूल इनदरवा का भी निरीक्षण किया जंहा मध्याह्न भोजन की स्थिति काफी दयनीय थी। वहीं मिडिल स्कूल सिंगाही, अंबा कोठी, शेख टोली, अंबा ओझा टोला व अंबा काला मिडिल स्कूलों का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख प्रतिनिधि उमेश पासवान, शशि शेखर पाडे, संजय सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी