गणतंत्र दिवस समारोह की प्रशासनिक तैयारी प्रारंभ

शिवहर । मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित संवाद कक्ष में डीएमंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित संवाद कक्ष में डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 12:21 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 12:21 AM (IST)
गणतंत्र दिवस समारोह की प्रशासनिक तैयारी प्रारंभ
गणतंत्र दिवस समारोह की प्रशासनिक तैयारी प्रारंभ

शिवहर । मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित संवाद कक्ष में डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान आगामी 26 जनवरी 19 को गणतंत्र दिवस समारोह भव्यता से मनाने पर विमर्श किया गया। डीएम श्री अजीज ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री राणा रणधीर ¨सह होंगे। जिनके द्वारा मुख्य आयोजन स्थल पर झंडोत्तोलन के बाद परेड की सलामी सहित अन्य विविध कार्यक्रम होंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां भी देखने को मिलेंगी। साथ ही शराबबंदी एवं दहेज उन्मूलन जैसी ज्वलंत समस्याओं को लक्ष्य कर बनी प्रेयणापरक एवं जागरूकता भरी झांकी भी निकाली जाएगी। जागरुकतातत्पश्चात समाहरणालय परिसर सहित अन्य कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा। बताया गया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी महादलित टोलों में पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा। सोनौली सुल्तान स्थित कस्तूरबा विद्यालय की बच्चियों की प्रभातफेरी को डीएम एवं एसपी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं अन्य विद्यालयों में भी स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी निकलेगी। वहीं संध्या में स्कूली बच्चों एवं जिले के प्रतिभावान कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह भी जानकारी दी गई कि इस मौके पर प्रशासन बनाम मीडिया फैंसी क्रिकेट मैच का भी आयोजन किसान मैदान में किया जाएगा। उक्त बैठक में एडीएम शंभूशरण, एसडीओ आफाक अहमद, डीआरडीए निदेशक रवींद्र कुमार, वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार दास, डीसीएलआर शार्दूल हसन खान, जिला कृषि अधिकारी विष्णु देव कुमार रंजन, डीएसपी (मुख्यालय) सत्यनारायण कुमार, डीपीओ आलोक कुमार, उमाशंकर पाल सभी बीडीओ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी