देकुली धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जिले के देकुली धाम स्थित ऐतिहासिक बाबा भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 12:03 AM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 06:34 AM (IST)
देकुली धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
देकुली धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शिवहर, जेएनएन। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जिले के देकुली धाम स्थित ऐतिहासिक बाबा भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मियों को भीड़ संभालने में हलकान देखा गया। भीड़ से बचने को पुरूष एवं महिला श्रद्धालु सुबह से ही लाइन में लग गए थे। जैसे- जैसे दिन चढ़ता गया शिवभक्तों की भीड़ बढ़ती गई। झुंड के झुंड कांवरियों का जत्था पहुंचने लगा। फिर तो स्थिति और भी विकराल होती चली गई। गनीमत यह रही कि पुलिस बल एवं कांस्टेबल की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई थी। कांवरियों का जत्था एवं एवं डाक बम का हूजूम आने पर देकुली धाम पूरी तरह कांवरियों से पट सा गया। चारों तरफ बोल बम एवं हर-हर महादेव का जयकारा। उधर सड़क किनारे वाहनों पर सजे डीजे पर चालू भोजपुरी गानों की धुन पर रिमिक्स भजनों की तेज आवाज पर युवा कांवरिया थिरकते दिखे। कुल मिलाकर पूरे दिन शिव की पूजा, अर्चना होती रही। बहुतायत लोग पास की बागमती नदी से जल लेकर जलाभिषेक करते दिखे वहीं अन्य श्रद्धा़लुओं ने मंदिर के सटे स्थित विशाल पोखर से जल लेकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया एवं मंगल की कामना की। मौके पर एसडीओ आफाक अहमद, एसडीपीओ राकेश कुमार ने मेला को लेकर बनाए गए कंट्रोल रुम एवं सुरक्षा में लगी पुलिस का निरीक्षण किया वहीं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एक अनुमान के मुताबिक करीब पच्चीस हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इसके अतिरिक्त अन्य शिवालयों में भी भक्तों की भीड़ देखी गई।

chat bot
आपका साथी