63 सीटों पर होगें उपचुनाव

पंचायत चुनाव के उप चुनाव के सुगबुगाहट तेज होने लगी है।

By Edited By: Publish:Wed, 14 Dec 2016 03:02 AM (IST) Updated:Wed, 14 Dec 2016 03:02 AM (IST)
63 सीटों पर होगें उपचुनाव

शिवहर। पंचायत चुनाव के उप चुनाव के सुगबुगाहट तेज होने लगी है। वार्ड विकास समिति के गठन में वार्ड सदस्यों व पंचों के महत्वपूर्ण भागीदारी होने से इस पद के लिए भी चुनावी घमासान होना तय माना जा रहा है। जिले में वार्ड सदस्यों के अलावे पंच के 63 पद रिक्त हैं, जिस पर चुनाव होगें। जानकारी के अनुसार वार्ड सदस्य के तीन व पंच के 60 पद रिक्त हैं। जिनमें पुरनहिया के बसंत जगजीवन पंचायत के वार्ड 14, डुमरी कटसरी के नया गांव पश्चिमी के वार्ड चार व तरियानी के अठकोनी पंचायत के वार्ड संख्या तीन में वार्ड सदस्य का पद रिक्त हैं।जबकि पुरनहिया प्रखंड में पंच पद के 24 , पिपराही 11, शिवहर 18, डुमरी कटसरी 7 व तरियानी प्रखंड में 14 पंच पद के सीट रिक्त है। उक्त पद नामांकन दाखिल नही करने , निर्वाचित सदस्य के मृत्यू व त्याग पत्र देने के कारण रिक्त है। सरकार ने जब से हर घर नल व हर गली पक्की सड़क के निर्माण के लिए वार्ड विकास समिति का गठन करने का निर्णय लिया है। जिसमें वार्ड सदस्य अध्यक्ष व पंच को उपाध्यक्ष बनाने का प्रावधान किया है जब से रिक्त पदों के लिए गहमागहमी शुरू हो गई है।

chat bot
आपका साथी