अगलगी की घटना मवेशी समेत हजारों की संपत्ति जली

शिवहर। बुधवार की देर रात को थाना क्षेत्र के विशंभर पुर गांव में हुई अगलगी की घटना में एक घर व उसमें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Mar 2017 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 31 Mar 2017 01:12 AM (IST)
अगलगी की घटना मवेशी समेत हजारों की संपत्ति जली
अगलगी की घटना मवेशी समेत हजारों की संपत्ति जली

शिवहर। बुधवार की देर रात को थाना क्षेत्र के विशंभर पुर गांव में हुई अगलगी की घटना में एक घर व उसमें बंधी बकरी समेत हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गई है। सीओ विपिन कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना में मो. अमीन का घर जल गया है। वहीं घटना में एक बकरी भी झुलस कर मर गई है।

- विधायक प्रतिनिधि ने दी सहायता राशि

घटना की जानकारी मिलने के बाद आज बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर ¨सह चौहान ने घटना स्थल पर पहुंच अग्निपीड़ित परिवार को विधायक के वेतन मद से पांच सौ रुपये दिया। वही विधायक प्रतिनिधि ने चक सुरगाही गांव पहुंच कर पिछले दिनों बागमती नदी में डूबे दो बच्चियों परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। साथ हीं पीड़ित परिवारों को एक-एक हजार रुपये की राशि दी। श्री ¨सह ने बताया कि सीओ को शीघ्र ही पिड़ित परिवारों को चार चार लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि पिछले दिनों शिवजी राम व सकल राम की बच्ची की मौत बागमती नदी में डूबने से हो गई थी।

chat bot
आपका साथी