मतदान बाद जीत-हार की गणित में जुटे उम्मीदवार

शिवहर। दूसरे चरण के चुनाव का प्रखंड क्षेत्र में मतदान के बाद शुक्रवार की सुबह से ही प्रत्याशियों,

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 12:36 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 12:36 AM (IST)
मतदान बाद जीत-हार की गणित में जुटे उम्मीदवार

शिवहर। दूसरे चरण के चुनाव का प्रखंड क्षेत्र में मतदान के बाद शुक्रवार की सुबह से ही प्रत्याशियों, समर्थकों व आम लोगों के बीच जीत-हार के गणित का दौर शुरू हो गया है। इस बीच चौक-चौराहों पर चाय की चुस्की के साथ चुनाव परिणाम किसके पक्ष में होगी, इसको लेकर चर्चाओं का क्रम दिन भर जारी रहा। जिसमें बूथ वार मतों का लेखा जोखा व जोड़-घटाव का दौर शामिल रहा। किस मतदान केंद्र पर कितने हुए मतदान। कहा पर हुई चुक। किसने मत दिया और किसने की होगी दगाबाजी की चर्चा में लोग मशगूल रहे। फिर भी हार का खौफ उम्मीदवारों एवं समर्थकों को भी अंदर ही अंदर मन को बेचैन कर रहा है। जिस मतदान केंद्रों से कम मतदान मिलने की बात कही जा रही है। तो वहा एक दूसरे से यह कह रहे हैं कि मतदान केंद्र पर अच्छा पोलिंग एजेंट नहीं होने के कारण उम्मीद की मुताबिक मत नहीं मिल सका। साथ हीं पैसे का हिसाब किताब शुरू हो गया है। बताया जाता है कि कुछ प्रत्याशियों ने पैसे वापस लेने की कोशिश भी शुरू कर दी है। जिन्हें यह विश्वास हो गया है कि इस मतदान केंद्र पर मत नहीं मिल पाया है। हालाकि वोटर उन्हें मतगणना तक चुपचाप रहने की सलाह दे रहे हैं। वार्ड सदस्य से लेकर जिप उम्मीदवार तक दिन भर लेखा जोखा में लगे रहे।

- प्रशासन की मुस्तैदी ने उम्मीदों पर पानी फेरा

कई प्रत्याशी पैसे से चुनावी वैतरणी पार करने की कोशिश में लगे हुए थे। मतदान केंद्रों पर भी सेटिंग का प्रयास में लगे थे। लेकिन, जिला प्रशासन की मुस्तैदी ने सारे अरमानो पर पानी फेर दिया।

chat bot
आपका साथी