अगलगी में चार घर जल कर राख

शिवहर। तरियानी में शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के छतौनी गाव के दलित बस्ती में अचानक लगी आग में चा

By Edited By: Publish:Mon, 08 Feb 2016 12:15 AM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2016 12:15 AM (IST)
अगलगी में चार घर जल कर राख

शिवहर। तरियानी में शनिवार की देर रात थाना क्षेत्र के छतौनी गाव के दलित बस्ती में अचानक लगी आग में चार घर जल कर राख हो गए। वहीं इस घटना में एक भैंस समेत आधा दर्जन बकरियां झुलस गई। वहीं घर में रखे अनाज, कपड़े, मोबाइल व अन्य घर के समान नष्ट हो गए। हालांकि घटना की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया। इस अगलगी की घटना के मुख्य रूप से शिकार हुए लोगों में महेन्द्र पासवान, अरविंद पासवान, प्रविण पासवान व अजय पासवान के नाम शामिल हैं। वहीं आग के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

बताया जाता है कि रात के करीब बारह बजे पहले एक घर में तब लगी जब लोग सो रहे थे। और आग देखते हीं देखते पड़ोस के अन्य तीन घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने का अहसास होने पर किसी तरह लोग अपनी जान बचा घर से भाग निकलने में सफल रहे। वहीं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू का प्रयत्‍‌न करते हुए कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन दल को दी। जिसके बाद अग्निशमन दल पहुंच आग को काबू में कर लिया। आग लगने की इस घटना में लोगों की हुई क्षति को लेकर पंचायत के रविन्द्र सिंह ने थाने में आवेदन देकर अग्नि पीड़ित लोगों को राहत दिलाने एवं सरकारी सुविधाएं मुहैया दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी