करोड़पति हैं निर्दलीय उम्मीदवार ठाकुर रत्‍‌नाकर

शिवहर। निर्दलीय उम्मीदवार व पूर्व विधायक ठाकुर रत्‍‌नाकर करोड़पति हैं। वह कुल 9.37 करोड़ रुपये के स्

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 11:50 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 11:50 PM (IST)
करोड़पति हैं निर्दलीय उम्मीदवार ठाकुर रत्‍‌नाकर

शिवहर। निर्दलीय उम्मीदवार व पूर्व विधायक ठाकुर रत्‍‌नाकर करोड़पति हैं। वह कुल 9.37 करोड़ रुपये के स्वामी हैं। इसमें विभिन्न बैंकों में 8 लाख रुपये का इनपर ऋण है। जहां केसीसी के तहत एक लाख, वही पर्सनल ऋण 7 लाख रुपये है। नकद के नाम पर बैंक मे 2.50 लाख रुपये जमा हैं। किसान विकास पत्र भी एक लाख के हैं। वहीं 7 लाख की ज्वेलरी है। एक स्कॉर्पियो है। वह एमए पास हैं। शपथ पत्र के मुताबिक उनके पास लाइसेंसी हथियारों मे पांच बड़े और छोटे हथियार हैं। इसमें दो रायफल, दो बंदूक व एक रिवाल्वर है। इनकी कीमत करीब 3.50 लाख की है।

chat bot
आपका साथी