मंडलकारा के बंदियों ने की भूख हड़ताल

शिवहर । उपकारापाल राजेश कुमार के द्वारा बंदियों शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ित करने के विरोध में सोमवार

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 12:45 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 12:45 AM (IST)
मंडलकारा के बंदियों ने की भूख हड़ताल

शिवहर । उपकारापाल राजेश कुमार के द्वारा बंदियों शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ित करने के विरोध में सोमवार से बंदियों ने मंडलकारा में भूख हड़ताल कर दिया है। बंदियों का कहना है कि जब से उपकारापाल राजेश कुमार आये हैं तब से बंदियों को घटिया भोजन जबरदस्ती परोसा जा रहा है। विरोध किये जाने पर बंदियों को मारपीट की जाती है और सेल में डालने की धमकी दी जाती है। बंदी देवेन्द्र सहनी, रत्‍‌नेश झा, विजय राम, रोहित कुमार सिंह, नवाब ठाकुर, सोनू कुमार सिंह, सीता राम राय, मो नेआज अहमद, राम लाल पासवान, मनोज पटेल, अशोक कुमार सहनी आदि बंदियों ने एक प्रेस जारी कर बताया उपकारा पाल भ्रष्टाचार का पुतला है यह जब से मंडलकारा शिवहर में आये हैं तब से बंदियों को मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाओं को बंद कर दिया गया है। जब बंदियों के द्वारा उपकारा पाल को इसकी शिकायत की जाती है तो उलटे उदंडता पूर्ण रवैया अपनाते हुए बंदियों के साथ गलत आचरण का व्यवहार करते हैं। मंगलवार को सभी बदियों ने एक बैठक करके निर्णय लिया गया है जब तक जिले का कोई वरीय अधिकारी बंदियों की समस्या का सामाधान नहीं करेंगे तब तक हम सभी बंदियों को भूख हड़ताल जारी रहेगी। बंदियों ने कहा कि अगर समस्या का सामाधान नहीं किया जायेगा तो 30 जुलाई को सभी बंदी कोर्ट बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है। उपकारा पाल राजेश कुमार का कहना है कि एक बंदी के अस्पताल में इलाज के दौरान फरार होने के बाद बंदियों पर विशेष चौकसी बढ़ा दी गई है कि जिस चौकसी को देखते हुए बंदी अनाप सनाप आरोप लगा रहे हैं। कोई बंदी भूख हड़ताल पर नहीं है।

chat bot
आपका साथी