एसडीओ समेत तीन पर केस

जासं, शिवहर : नगर पंचायत के वार्ड सात निवासी सह शिवहर सिविल कोर्ट के अपर लोक अभियोजक गणेश पटेल ने मु

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 01:00 AM (IST)
एसडीओ समेत तीन  पर केस

जासं, शिवहर : नगर पंचायत के वार्ड सात निवासी सह शिवहर सिविल कोर्ट के अपर लोक अभियोजक गणेश पटेल ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सीतामढी के कोर्ट में बेलसंड एसडीओ मो. यूनिस अंसारी सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि वादी किसी काम से अपनी मारुति कार से सपरिवार सीतामढ़ी जा रहे थे। इस दौरान परसौनी थाना क्षेत्र के देमा गांव के समीप जर्जर सड़क पर साइड देने मे थोड़ी देर हो गई तो एसडीओ की गाड़ी ओवरटेक कर आगे निकली। इसके बाद घेरकर गालियां दी जाने लगी। विरोध किया तो एसडीओ की गाड़ी से उतर कुछ लोगों ने मारपीट की धमकी दी। साथ ही हैंड बैग छिन लिया। इसमें जरूरी कागजात के साथ चार हजार रुपये भी थे।

chat bot
आपका साथी