शिवहर : मातृशक्ति से समृद्ध होगा देश : सांसद

शिवहर, संस : रामदेव महाविद्यालय में पोशाक राशि वितरण शिविर का उद्घाटन सांसद रमा देवी ने मुख्य अतिथि

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 11:10 PM (IST)
शिवहर : मातृशक्ति से समृद्ध होगा देश : सांसद

शिवहर, संस : रामदेव महाविद्यालय में पोशाक राशि वितरण शिविर का उद्घाटन सांसद रमा देवी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। सांसद ने कहा कि मातृशक्ति को जागृत करके ही समाज और देश को समृद्ध किया जा सकता है। इसका प्रमाण हमारी संस्कृति शास्त्र और इतिहास में दर्ज है। मुख्यमंत्री पोशाक योजना के लाभुक छात्राओं को इंगित कर कहा कि सुनहरा भविष्य आपलोगों के सामने है। कुरीतियों का त्याग कर शिक्षा की बदौलत उपलब्धियों की ऊंचाई को प्राप्त करो। सांसद ने चहारदीवारी निर्माण की घोषणा की। साथ ही विद्यालय भवन में भी सहयोग की बात कही। सेवानिवृत्त शिक्षक यमुना प्रसाद गुप्ता ने महाविद्यालय के संस्थापक रामबालक राय की आदमकद प्रतिमा कॉलेज परिसर में अपने निजी कोष से लगाने की घोषणा की। अजबलाल चौधरी ने डिग्री कॉलेज की आवश्यकता को सांसद के समक्ष रखा। मौके पर पूर्व विधायक राम स्वार्थ राय, लोजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय प्रो.चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, देवशंकर मिश्र, उमाशंकर शाही, जगदीश राय, विजय कुमार महतो, सीताराम राय, नवल किशोर शाही, राजकुमार राय सहित अन्य कॉलेज कर्मी थे। अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामवृक्ष चौधरी और संचालन कॉलेज प्राचार्य उमेशनंदन सिंह ने किया। मौके पर प्रति छात्रा एक हजार रुपये की दर से पोशाक राशि दी गई।

chat bot
आपका साथी