साहब! सड़क तो है पर..

-शिवहर-पूर्वी चंपारण को जोड़ने वाली सड़क बदहाल मनोज कुमार सिंह, पिपराही साहब! यहां सड़क तो है प

By Edited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 01:01 AM (IST)
साहब! सड़क तो है पर..

-शिवहर-पूर्वी चंपारण को जोड़ने वाली सड़क बदहाल

मनोज कुमार सिंह, पिपराही

साहब! यहां सड़क तो है पर गुजरने वाले को गर्दा-गर्दा कर देने वाला। यानि यात्री सड़क की धूल में नहा जाता है। खाना खाने के बाद इस पथ से चल पड़ें तो दवा निवारक टिकिया अवश्य साथ रखें। बावजूद किसी हुक्मरान की नजर इस पर नहीं है। वजह जो भी हो। सच्चाई जाननी हो तो यहां से एक बार गुजरना पड़ेगा। जी हां, बात कर रहे हैं शिवहर जिले को पूर्वी चंपारण से जोड़ने वाली सड़क की। यह सड़क विकास के रिकार्ड में दर्ज है। लेकिन बेलवा घाट के पास बदहाल स्थिति इसके चमचमाते चेहरे पर बदनुमा दाग है। करीब दो किलोमीटर में सड़क बनाकर पिपराही- बेलवा और देवापुर बेलवा को जोड़ने की कवायद पिछले कई वर्षों से जारी है। कई बार राज्य सरकार के मंत्री व आलाधिकारी इसका निरीक्षण किए लेकिन हुआ कुछ नहीं। इस सड़क के निर्माण हो जाने के बाद शिवहर से ढाका जाने में महज 20 से 30 मिनट का समय लगेगा। वर्तमान में बागमती नदी के किनारे बनी कच्ची सड़क को पार करने में आधा से अधिक समय लग जाता है। किसी प्रकार सड़क पार कर भी लिया तो धूल से सना चेहरा पहचान में नहीं आता है। खासतौर पर शादी विवाह के मौसम में स्थिति और खराब हो जाती है। शिवहर से मोतिहारी को जोड़ने के लिए स्टेट हाइवे का निर्माण किया गया। लेकिन बेलवा व देवापुर के बीच सड़क नहीं बन सकी। सड़क की बदहाली की वजह से वाहनों का परिचालन भी ठीक ढंग से नहीं हो पाती है। कई बाद दुर्घटना घट चुकी है।

कहते हैं अधिकारी

जिलाधिकारी कुमार विनोद नारायण सिंह ने बताया कि शिवहर से मोतिहारी तक संबंधित कंपनी द्वारा सड़क का तो निर्माण करा दिया गया है। बेलवा व देवापुर के बीच भूमि अधिग्रहण के लिए आदेश दिए गए हैं। जमीन अधिग्रहण के बाद ही सड़क निर्माण हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी