26 प्रधान शिक्षकों के वेतन पर रोक

By Edited By: Publish:Sat, 23 Aug 2014 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 23 Aug 2014 10:49 PM (IST)
26 प्रधान शिक्षकों के वेतन पर रोक

पिपराही, संस : पिपराही प्रखंड के पांच विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों के अलावा जिले में 26 प्रधान शिक्षकों के वेतन पर जिला मध्याह्न भोजन पदाधिकारी कुमार पंकज ने रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह की मध्याह्न भोजन योजना का मासिक प्रतिवेदन उक्त शिक्षकों द्वारा जमा नहीं किया गया है। इस वजह से जिला कार्यालय एवं मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय को वस्तु स्थिति की जानकारी नहीं मिल रही है। इसको लेकर अगले आदेश तक उक्त शिक्षकों का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण देने निर्देश दिया गया है। इसके अलावा विभागीय कार्रवाई की बात भी कही गई। जाए। बताया कि पिपराही प्रखंड के मवि माधोपुर, देकुली धर्मपुर महारानी स्थान प्रा.वि मेसौढ़ा बड़ी मस्जिद टोला, मेसौढ़ा पश्चिम टोला, उर्दू कन्या मकतब पिपराही, तरियानी प्रखंड के मोहम्मदिया कदरिया परम बसंत, मवि औरा मवि बरियारपुर, मवि वृंदावन, मालिकाना मुशहर टोला, मवि पहाड़पुर, मवि तुलसी नगर, प्रा.वि हिराता बिचला टोला, प्रा.वि मलिकाना, प्रावि नरवारा मुशहर टोला, प्रावि परम बसंत उर्दू, प्रावि सोनबरसा वार्ड ग्यारह तथा प्रावि सुमहुती चौक तथा शिवहर प्रखंड के मवि हरनाही, मवि कटसरी, मवि माली, मवि पवित्रनगर, प्रावि दाउद छपड़ा कन्या, कहतरवा बालक, प्रावि माधोपुर अनंत मुशहर टोला व प्रावि मथुरापुर के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक के वेतन पर रोक लगा दी गई है। इनलोगों से पत्र निर्गत कर जवाब तलब भी किया गया है।

chat bot
आपका साथी