हाजिरी बनाकर गायब रहे कर्मी

By Edited By: Publish:Tue, 12 Aug 2014 12:06 AM (IST) Updated:Tue, 12 Aug 2014 12:06 AM (IST)
हाजिरी बनाकर गायब रहे कर्मी

जासं शिवहर : बाढ़ से बचाव के लिए जिम्मेदार जल संसाधन विभाग के कर्मियों की संवेदनहीनता कई सवाल खड़ा करती है। सोमवार की दोपहर एक बजे जब जागरण टीम पड़ताल के लिए पहुंची तो केवल एक कर्मी बाहर में हवा खाते दिखा। उसने बताया कि कर्मी आवास पर एवं पदाधिकारी बैठक में भाग लेने मुजफ्फरपुर गए हैं। जब हाजिरी पंजी का निरीक्षण किया गया तो पांच कर्मी अपनी हाजिरी बना चुके थे। पूछने पर पता चला कि एक व्यक्ति कार्य से बाहर गया है। वहीं, अन्य आवास पर होंगे। उक्त कार्यालय परिसर में कई कर्मियों को आवास आवंटित है। लेकिन, कर्मी आवास एवं कार्यालय का फर्क भूल चुके हैं।

गौरतलब है कि यह विभाग अपने स्थापना काल से ही सफेद हाथी साबित होता रहा है। खास बात यह कि 15 जून से 15 सितम्बर तक बाढ़ के मद्देनजर अतिरिक्त सावधानी की जरूरत होती है। मगर इस दौरान विभाग के कर्मियों की उदासीनता कई सवाल खड़ा कर रही है। इसी से अन्य दिनों का अंदाजा लगाया जा सकता है। जब बागमती नदी के जल स्तर का पता लगाना चाहा तो कहा गया कि देकुली धर्मपुरा स्थित गेज रीडिंग प्वाइंट से संपर्क करना होगा। जबकि, जलस्तर की जानकारी दिन में 4 बार संबंधित कार्यालय को देनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी