कब बदलेगी अस्पताल की व्यवस्था

By Edited By: Publish:Wed, 11 Jun 2014 08:45 PM (IST) Updated:Wed, 11 Jun 2014 08:45 PM (IST)
कब बदलेगी अस्पताल की व्यवस्था

शिवहर, संवाद सहयोगी : सदर अस्पताल शिवहर की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है। यहां आने वाले रोगियों का समुचित इलाज नहीं होता। दवाईयां एवं एक्सरे आदि बाहर से कराने होते हैं उक्त आरोप अम्बेदकर विचार मंच के जिला समन्वयक नथुनी चौधरी मूर्तिकार का है। उन्होंने कहा कि आकस्मिक वार्ड में अगर कोई दुर्घटना का शिकार रोगी पहुंचता है तो उसके टूटे फूटे अंग पर प्लास्टर करने के एवज में अवैध राशि ली जाती है नहीं देने डांट फटकार तो मिलती है बाहर से प्लास्टर करवाने को कहा जाता है। अस्पताल में कौन लोग इलाज को आते हैं यह किसी से छुपी नहीं है। गोपाल राम, प्रमोद साह, पिन्टू कुमार, अखिलेश कुमार, महेश कुमार आदि ने एक तरह से अल्टीमेटम दिया है कि 15 दिनों में अस्पताल अगर ठीक ढंग से व्यवहार और इलाज नहीं करता है तो धरना प्रदर्शन एवं जाम कर काम प्रारंभ करेंगे।

chat bot
आपका साथी