पशुधन की सभी करें सुरक्षा : डीएम

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 09:30 PM (IST)
पशुधन की सभी करें सुरक्षा : डीएम

जासं, शिवहर : पशु क्रूरता अधिनियम के क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह ने की। बैठक में पशुओं की सुरक्षा पर विचार विमर्श किया गया। कहा पशु धन हैं जिसकी सुरक्षा हर व्यक्ति का दायित्व। जिला पशुपालन पदाधिकारी नीलम कुमारी ने जिला पशुपालन के द्वारा अभी तक की गई कार्रवाई के संबंध में डीएम को विस्तार से जानकारी दी। दूध बढ़ाने के लिए गाय के थान में इंजेक्सन देने पर रोक लगाने की भी मांग की गई। क्यों कि दवा का प्रभाव दूध पर पड़ता है। इस पर रोक लगाने के लिए डीएम ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पशुओं की हो रही हत्या पर रोक को लेकर भी चर्चा की गई।

chat bot
आपका साथी