अनियंत्रित बस की चपेट में आने से युवक की मौत

सारण। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मोहल्ला स्थित 51 नंबर रेलवे ढाला के समीप अि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 11:46 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 11:46 PM (IST)
अनियंत्रित बस की चपेट में आने से युवक की मौत
अनियंत्रित बस की चपेट में आने से युवक की मौत

सारण। शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मोहल्ला स्थित 51 नंबर रेलवे ढाला के समीप अनियंत्रित बस ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर भाग निकलने में सफल रहा। इस दौरान उस युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए यातायात बाधित कर दिया। मृतक की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मोहल्ला निवासी नंदलाल साह के 19 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार रंजन घर के समीप सड़क पार कर रहा था। उसी बीच अनियंत्रित बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वहीं दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया। जिसके बाद देखते ही देखते आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना के बाद भगवान थाना पुलिस एवं मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद कुछ लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया और तब जाकर भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। समाचार प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।

टैंकर में फंसे चालक का शव निकाला बाहर

संसू, तरैया(सारण) : प्रखंड के गंडार मनिया पुल का रेलिग तोड़कर एक तेल से भरा टैंकर मंगलवार की सुबह नदी में गिर गया था। उपचालक को ग्रामीणों ने बचा लिया, जबकि चालक टैंकर में ही फंस गया। चालक परसा थाना के परसौना गांव के अनिल पंडित थे। जबकि घायल उपचालक मुजफ्फरपुर जिला के चैनपुर बंगरा का रसीद आलम है। वही टैंकर को निकालने के लिए दो क्रेन की सहायता से प्रयास किया गया। लेकिन मंगलवार की देर संध्या तक काफी मशक्कत के बाद भी टैंकर या शव को बाहर नहीं निकला जा सका। इसी से नाराज स्वजनों ने बुधवार की सुबह प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। लगभग 12 बजे दिन में दो बड़ा क्रेन आया और काफी मशक्कत के बाद टैंकर का आगे का पानी में डूबा हुआ हिस्सा ऊपर किया। तब तक शव दिखा तो स्वजनों ने आनन-फानन में टैंकर में फंसे चालक के शव को खींच कर रस्सी के सहारे बाहर निकाला। जिसे देख स्वजन दहाड़ मार कर रोने लगे। मौके पर उपस्थित पुलिस ने शव की छानबीन करते हुए पोस्टमार्टम में भेज दिया। स्टेट हाईवे लगभग दो घंटे तक रहा जाम

आक्रोशित स्वजनों ने शव निकालने की देरी को लेकर स्टेट हाईवे को दो घंटे के लिए जाम कर दिया और जल्द शव निकालने की मांग करने लगे। जिसपर थानाध्यक्ष ने समझाबुझा कर शांत कराया। वैसे भी क्रेन स्टेट हाईवे पर से ही टैंकर को निकाल रहा था। इससे आवागमन ठप हो गया । एसडीओ विनोद कुमार तिवारी,इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह,बीडीओ राकेश कुमार व सीओ अंकु गुप्ता घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी