लंबित मानदेय भुगतान को ले आशा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

सारण। एक साल से भुगतान पाने के लिए इंतजार कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 06:18 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 06:18 PM (IST)
लंबित मानदेय भुगतान को ले आशा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
लंबित मानदेय भुगतान को ले आशा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

सारण। एक साल से भुगतान पाने के लिए इंतजार कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर के परिसर में जमकर हंगामा किया। कार्यालय परिसर में हंगामा करते हुए आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य प्रबंधक का घेराव किया। आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि होली पर्व के मौके पर अथवा उसके बाद भी एक रुपया नहीं मिला। जिससे परिवार का भरणपोषण में परेशानी हो रही है। दिनभर ऑफिस का कार्य कर शाम को खाली हाथ लौटना पड़ता हैं। अस्पताल के बाबू को अपने वेतन की चिता तो रहती है। लेकिन हमारी समस्याओं को ये लोग नजरअंदाज करते हैं। अस्पताल परिसर में हंगामा होने की जानकारी मिलने पर मुखिया राजेश मिश्र, रोगी कल्याण समिति के सदस्य प्रभुनाथ सिंह सहित कई लोग पहुंच गए । आक्रोशित आशा कार्यकर्ताओं को समझा कर शांत कराया। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि आवंटन कम था। हालांकि आवंटन के अनुसार बैंक में राशि भेज दी गई हैं। बैक से बात कर शीघ्र ही भुगतान दिलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी