राज्यसभा सांसद आरसीपी का हुआ स्वागत

सारण। मशरक के गोपालबारी मोड़ अवस्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jun 2018 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jun 2018 08:56 PM (IST)
राज्यसभा सांसद आरसीपी का हुआ स्वागत
राज्यसभा सांसद आरसीपी का हुआ स्वागत

सारण। मशरक के गोपालबारी मोड़ अवस्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद आरसीपी ¨सह ने गले मिल लोगो को दी ईद की बधाई । जिला महासचिव गौतम ¨सह एवं प्रखंड अध्यक्ष रामाधार ¨सह के नेतृत्व में  पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे की थाप पर थिरकते हुए फूल माला से पहली बार मशरक पहुंचे सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया । राज्यसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता आरसीपी ¨सह के साथ एमएलसी संजय गांधी , पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार एवं वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र प्रताप ¨सह थे । सांसद सहित सभी नेता को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करने वालों में जिला महासचिव गौतम ¨सह , प्रखंड अध्यक्ष रामाधार ¨सह , गंगा महतो , सविता ¨सह , टनु ¨सह , रामेश्वर महतो , शम्भू महतो , डॉ प्रभात मिश्र , दिलीप प्रसाद , प्रमोद तिवारी सहित अन्य थे। इसके बाद राज्य सभा सांसद जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के घर पहुंच कर ईद की मुबारकबाद दिए। इनसेट

आंधी में मृत बालक एवं घायलों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा : शैलेन्द्र

संसू, मशरक : इसुआपुर के अचितपुर गांव में आंधी में पेड़ गिरने से दबकर असमय काल कवलित होने वाले 10 वर्षीय अमित कुमार एवं घायलों के परिजन को आपदा से शीघ्र मुआवजा मिलेगा । उक्त जानकारी मशरक सांसद आरसीपी ¨सह के स्वागत में पहुंचे परिजनों से बात करने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र प्रताप ¨सह ने दिया। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को विस्तृत जानकारी शुक्रवार को उन्होंने दिया । प्रधान सचिव ने शीघ्र राहत की राशि पीड़ित परिजन तक पहुंचवाने का आश्वासन दिया । जिसके तहत मृतक अमित के परिजन को 4 लाख एव घायल शत्रुघ्न गिरी 55 वर्ष एवं सचिन गिरी 12 वर्ष को 50 - 50 हजार की राहत शीघ्र दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी