हथियारो से लैस हमलावारों ने घर पर किया हमला

छपरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया गांव में मंगलवार को हथियार से लैस हमलावरों ने दिन-दहाड़े घर प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 03:26 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 03:26 PM (IST)
हथियारो से लैस हमलावारों ने घर पर किया हमला
हथियारो से लैस हमलावारों ने घर पर किया हमला

छपरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहिया गांव में मंगलवार को हथियार से लैस हमलावरों ने दिन-दहाड़े घर पर हमला बोलकर जमकर जमकर उत्पात मचाया। इस घटना में दो बाइक, दो चार पहिया वाहन एवं आटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के संबंध में मेहिया गांव के घनश्याम नंदन ¨सह की पत्नी सुमन देवी ने बताया कि उनके घर में रवि नंदन ¨सह हाथों में तलवार एवं उनके भाई शशि नंदन राइफल लेकर चढ़ गये। उनके साथ अवधेश ¨सह लोहे का रड एवं मिथिलेश काट्टा लेकर अन्य साथियों के साथ हमला बोल दिए। वे मुझे, मेरे पुत्र अंकित नंदन के उपर जान मारने की नीयत से हमला किए। जान बचाकर हम लोग भाग गये। उसके बाद अपराधी किस्म के लोग ने घर पर चढ़कर तोड़फोड़ किया। इस दौरान रविनंदन ¨सह की पत्नी ममता देवी एवं रविनंदन ¨सह की पत्नी मीनू देवी घर के छत पर चढ़कर ईट -पत्थर से मारने लगी। उनके द्वार तोड़फोड़ कर आग लगाने का भी प्रयास किया गया।

उनके द्वारा चार वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिसमे पीडिता के भाई दिवाकर ¨सह की आई टेन कार, एक बुलेट, एक बाइक एवं एक आटो शामिल है । इसके अलावा घर के फर्निचर व अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया । हमलवार काफी देर तक तोड़ फोड़ करते रहे। पुलिस के पहुंचने के बाद वे सभी भाग गये। इस घटना के बाद से महिला व उसके परिजन भयभीत है । घटना के समय घर पर कोई पुरूष सदस्य नहीं थे सुमन देवी के पति एवं देवर दुर्गेश नंदन कही गये थे।

इस संबंध में घनश्याम नंदन ¨सह की पत्नी सुमन देवी ने गड़खा थाना के ताहीरपुर निवासी रवि नदंन ¨सह, शशि नंदन, अवधेश ¨सह, मिथिलेश ¨सह, मुफस्सिल थाने के बस्ती तेलपा निवासी मिथलेश ¨सह, विजय ¨सह, अवधन ¨सह, भीम ¨सह

समेत 15- 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, पुलिस इस घटना के पीछे कोई विवाद मान कर घटना की जांच में जुट गई है। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं।

chat bot
आपका साथी