छपरा - राजापट्टी के बीच जल्द बिजली से चलेगी ट्रेनें

छपरा कचहरी तथा राजापट्टी स्टेशनों के बीच विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जल्द ही बिजली से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 10:34 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 10:34 PM (IST)
छपरा - राजापट्टी के बीच जल्द बिजली से चलेगी ट्रेनें
छपरा - राजापट्टी के बीच जल्द बिजली से चलेगी ट्रेनें

फोटो 28 सीपीआर 17

- कार्य पूर्ण होने के पश्चात किया गया इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रायल

जासं, छपरा : छपरा कचहरी तथा राजापट्टी स्टेशनों के बीच विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। कार्य पूर्ण होने के पश्चात गुरुवार की रात 8:40 बजे से लेकर 10:45 बजे तक इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रायल किया गया, जो सफल रहा।

सहायक मंडल विद्युत अभियंता विवेक कुमार की देख रेख में छपरा कचहरी स्टेशन से ट्रायल इलेक्ट्रिक इंजन को राजापट्टी के लिए रवाना किया गया। यह एक घंटे पश्चात 9:40 बजे पहुंची और पुन: राजापट्टी से चलकर 10:45 बजे छपरा कचहरी स्टेशन पहुंची।

रेलवे प्रशासन ने इस रेलखंड के विद्युतीकरण का कार्य चार मार्च के पहले पूरा कराने का लक्ष्य रखा था, जिसे 27 फरवरी की शाम को पूरा कर सफल ट्रायल भी किया गया। अब इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के पहले मुख्य संरक्षा आयुक्त से निरीक्षण कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। रेलवे के सूत्रों का कहना है कि पांच मार्च को मुख्य संरक्षा आयुक्त इस रेलखंड का निरीक्षण करने आ सकते हैं। छपरा थावे रेल खंड के राजापट्टी से थावे के बीच विद्युतीकरण का कार्य दिसंबर माह में ही पूर्ण कर लिया गया था और मुख्य संरक्षा आयुक्त राजापट्टी से थावे के बीच ट्रेनों के परिचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दे चुके हैं। इसके अलावा छपरा ग्रामीण जंक्शन से खैरा के बीच विद्युतीकरण का कार्य जनवरी माह में पूरा हो गया था। अब छपरा कचहरी से थावे और छपरा ग्रामीण से खैरा के बीच विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने के पश्चात इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का परिचालन मार्च माह में शुरू हो जाने की संभावना है।

इसके पहले मार्च के प्रथम सप्ताह में मुख्य संरक्षा आयुक्त से निरीक्षण कराने का प्रस्ताव भेज दिया गया है। एक-दो दिनों के अंदर मुख्य संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण का कार्यक्रम भी घोषित हो जाने की संभावना है। इस रेलखंड पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का बहाल होने के साथ ही छपरा ग्रामीण यात्रियों के लिए ट्रेनों का ठहराव शुरू होने की आशा है । इसके अलावा छपरा जंक्शन मार्च माह में नए प्लेटफार्म का निर्माण कराया जाएगा । इसके लिए छपरा ग्रामीण जंक्शन से मशरक होते हुए डायवर्ट किया जायेगा ।। इस मौके पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर मनोज कुमार, विद्युतीकरण के कनीय अभियंता राम सिंह यादव, रेल विद्युतीकरण के मंडल विद्युत अभियंता राजेश श्रीवास्तव, सीनियर सेक्शन इंजीनियर विभोर त्रिपाठी, एसएन यादव, एसके सहनी, समेत अन्य रेलकर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी