रेलवे लाइन पार करते समय यूपी के दो युवक ट्रेन से कटे

छपरा-सिवान रेलखंड पर  एकमा-महेंद्रनाथ स्टेशनों के बीच आमड़ाढ़ी गांव में रेलवे लाइन पार करते समय बाइक सवार दो लोगों की मौत डाउन ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। उनकी बाइक ट्रेन में फंस कर जलने लगी। इससे ट्रेन के इंजन में आग लग गई। संयोग था कि ट्रेन रोककर समय पर आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के पटहेरवा थाना क्षेत्र के लछिया गांव निवासी कैलाश सिंह के 45 वर्षीय पुत्र कृष्ण मुरारी सिंह व जोगिया स्कूल टोला निवासी सखीला यादव के 45 वर्षीय पुत्र रामपूजन यादव के रूप में की गई। इस दौरान करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Mar 2019 05:29 PM (IST) Updated:Fri, 22 Mar 2019 05:31 PM (IST)
रेलवे लाइन पार करते समय यूपी के दो युवक ट्रेन से कटे
रेलवे लाइन पार करते समय यूपी के दो युवक ट्रेन से कटे

जाटी, छपरा/एकमा : छपरा-सिवान रेलखंड पर एकमा-महेंद्रनाथ स्टेशनों के बीच आमड़ाढ़ी गांव में रेलवे लाइन पार करते समय गुरुवार को बाइक सवार दो लोगों की मौत डाउन ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। उनकी बाइक ट्रेन में फंस कर जलने लगी। इससे ट्रेन के इंजन में आग लग गई। संयोग था कि ट्रेन रोककर समय पर आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के पटहेरवा थाना क्षेत्र के लछिया गांव निवासी कैलाश सिंह के 45 वर्षीय पुत्र कृष्ण मुरारी सिंह व जोगिया स्कूल टोला निवासी सखीला यादव के 45 वर्षीय पुत्र रामपूजन यादव के रूप में की गई। इस दौरान करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।

बताया जाता है कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे कृष्ण मुरारी सिंह व रामपूजन यादव बाइक से निर्माणाधीन आरओबी के समीप रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। इतने में ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस पहुंच गई। जोरदार टक्कर से दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। उनकी बाइक ट्रेन के इंजन में फंस कर घिसटने लगी। थोड़ी दूर आगे जाने पर बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते ट्रेन के इंजन भी आग लग गई। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। चालक ने एकमा स्टेशन के पास ट्रेन रोकी। स्थानीय लोगों व रेलकर्मियों की सहायता से पानी डालकर आग बुझाई गई। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन इसके पहले आग पर काबू पा लिया गया था। फिर इंजन में फंसी बाइक को मशक्कत के बाद निकाला गया। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी के एएसआई विजय कुमार प्रसाद, आरपीएफ के सिपाही हारुण रसीद पहुंचे। मृतकों की जेब से बरामद मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। स्टेशन अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह की सूचना पर एकमा थाना की पुलिस भी पहुंची। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि दुर्घटना का कारण गलत जगह से बाइक को रेलवे क्रॉसिग पार कराना है।

chat bot
आपका साथी