जूता -मोजा खोलकर गुरुजी ने दी परीक्षा

सारण। शहर के चार केंद्रों पर चले रहे ओडीएल तृतीय सत्र की परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार का

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 08:12 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 08:12 PM (IST)
जूता -मोजा खोलकर गुरुजी ने दी परीक्षा

सारण।

शहर के चार केंद्रों पर चले रहे ओडीएल तृतीय सत्र की परीक्षा के अंतिम दिन शनिवार को जूता -मोजा खोल कर गुरु जी ने परीक्षा दी। परीक्षा में नकल होने की खबर आने के बाद एसडीओ सुनील कुमार के निर्देश पर ग‌र्ल्स स्कूल केंद्र पर परीक्षार्थियों के जूता -मोजा खोलवकर कक्ष में बैठाया गया। वही एसडीओ ने केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उल्लेखनीय हो कि चौथे दिन शुक्रवार को ग‌र्ल्स स्कूल केंद्र पर नकल करने क आरोप में तीन गुरु जी पकड़ा गया था। जिसके बाद अंतिम दिन परीक्षा में गुरु जी पर भी मैट्रिक के परीक्षा की तरह कड़ाई का नजारा दिखा। इसके पहले 23 जून को जिला स्कूल केंद्र पर प्रथम पाली में हिन्दी का शिक्षण शास्त्र विषय की परीक्षा के दौरान नकल करते एक गुरू जी को निष्कासित किया गया था। वे मोजा में चिट लेकर आये थे।

ओडीएल की परीक्षा जिला स्कूल, ग‌र्ल्स स्कूल, बी. सेमिनरी एवं राजेंद्र कालेजिएट केंद्र पर चल रहा था।

chat bot
आपका साथी