बरात ले जा रही बस पलटी, आधा दर्जन घायल

सारण। गड़खा-छपरा मुख्य पथ एनएच-102 पर सोमवार की शाम ग‌र्ल्स स्कूल के समीप बारात ले जा रही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 03:07 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 03:07 AM (IST)
बरात ले जा रही बस पलटी, आधा दर्जन घायल
बरात ले जा रही बस पलटी, आधा दर्जन घायल

सारण। गड़खा-छपरा मुख्य पथ एनएच-102 पर सोमवार की शाम ग‌र्ल्स स्कूल के समीप बारात ले जा रही एक बस गड्ढे में पलट गई। बस पलटने से लगभग आधा दर्जन बाराती घायल हो गए जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बसंत गांव निवासी पोखन साह की पुत्री की शादी के लिए बारात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव से बसंत जा रही थी। बस में 50 से भी अधिक लोग सवार थे। बस गड़खा पेट्रोल पंप से आगे बढ़ने पर गर्लस स्कूल तीनमुहानी के समीप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। बस के पलटते ही स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे तथा बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए गड़खा पीएचसी में भर्ती कराया गया।

दुर्घटना में घायल लोगों में छबिला साह, महावीर राय, त्रिलोकी शर्मा, शंभू साह एवं मुन्ना कुमार समेत आधे लोग शामिल हैं। इनमें छबिला साह तथा शंभू साह की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी