ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

सारण। मुफस्सिल थानाक्षेत्र के छपरा-पटना मुख्यमार्ग स्थित घेघटा मेला के समीप ट्रक से कुचल बाइक सवार ए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Mar 2018 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 13 Mar 2018 11:12 PM (IST)
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

सारण। मुफस्सिल थानाक्षेत्र के छपरा-पटना मुख्यमार्ग स्थित घेघटा मेला के समीप ट्रक से कुचल बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगो की मदद से छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक डोरीगंज थानाक्षेत्र के रसलपुरा गांव निवासी बालेश्वर मांझी का 18 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार मांझी बताया जाता है। जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह घटना जाम के दौरान उस वक्त हुई जब युवक बाइक से छपरा से वापस अपने घर लौट रहा था। उसके साथ उसका एक अन्य साथी भी बाइक पर पीछे सवार था। छपरा- पटना मुख्यमार्ग पर बालू लदी ट्रकों के कारण रोड जाम था। साइकिल सवार व बाइक सवार लोग किनारे से सरकते हुए जाम से निकलने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान सरकने की कोशिश मे सड़क किनारे जमी बालूओ का परत में युवक की बाइक का पिछला चक्का फिसल गया और युवक अचानक पीछे से निकल रही एक ट्रक की चपेट मे आ गसा। इसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उसके पीछे बैठा एक अन्य युवक जो लालबाजार का निवासी बताया जाता है गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे स्थानीय लोगो की मदद से छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस के द्वारा शव को कब्जे मे ले पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना की जानकारी के बाद सदर बीडीओ के द्वारा मृत युवक के आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत नकद 20 हजार रूपये की राशि दी गई।

स्थानीय लोगो ने बताया कि युवक छपरा टाईल्स के किसी दुकान पर काम करता था जहां से रोज की तरह वापस बाइक से घर लौट रहा था तभी यह घटना हुई। लोगो ने बताया कि युवक दो भाई-बहनो में सबसे छोटा था, जो इसी साल मैट्रिक की परीक्षा पास किया था। जो दूकानवह दुकान पर काम कर घर गृहस्थी चलाने में पिता की मदद करता था।

chat bot
आपका साथी