लोक कल्याणकारी है रामकथा : शिववचन जी

श्रीहनुमज्जयंती समारोह में अम्बिका स्थान से आए मानस वाचक शिववचन जी महाराज ने बुधवार को प्रवचन के दौरान कहा कि कथा श्रवण से हमे विवेक और ज्ञान की प्राप्ति होती है और इस ज्ञान को प्राप्त करके मनुष्य में मानवता आती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 08:01 PM (IST)
लोक कल्याणकारी है रामकथा  : शिववचन जी
लोक कल्याणकारी है रामकथा : शिववचन जी

फोटो 31 सीपीआर 25, 38

जासं, छपरा : श्रीहनुमज्जयंती समारोह में अम्बिका स्थान से आए मानस वाचक शिववचन जी महाराज ने बुधवार को प्रवचन के दौरान कहा कि कथा श्रवण से हमे विवेक और ज्ञान की प्राप्ति होती है और इस ज्ञान को प्राप्त करके मनुष्य में मानवता आती है। तभी तो मनुष्य एक योग्य नागरिक बनकर परिवार, समाज और राष्ट्र का कल्याण कर सकता है। हनुमान जी भी कथा के रसिया हैं और इसी रस को प्राप्त कर के अपने वश में भगवान को रख लिए हैं। उन्होंने कहा कि कलयुग काल में भक्ति से ही पापों की मुक्ति मिलती है। जो व्यक्ति ईश्वर को सचे मन से प्रेम करता है,उसे निश्चित ही परम शान्ति की अनुभूति होती है। समाजिक कार्य करने वाले को कभी दुख नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मोक्ष के लिए कलयुग में वीर हनुमान की पूजा की जाती है। रामचरित मानस कालजयी रचना है। उसमें मनुष्य की सफलता का सार छिपा हुआ है। राष्ट्र निर्माण के लिए समाज के सभी लोगो को आगे आना चाहिए ।

chat bot
आपका साथी