प्रवासियों को जलील करना बंद करे सरकार

राजद नेताओं ने राज्य सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की। केंद्रीय गृहमंत्री की वर्चुअल रैली का भी विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 05:47 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 05:47 PM (IST)
प्रवासियों को जलील करना बंद करे सरकार
प्रवासियों को जलील करना बंद करे सरकार

फोटो 6 सीपीआर 6

-ताली थाली पीटकर सरकार की पोल खोलेगी जनता

जासं, छपरा: सूबे की सरकार प्रवासियों को जलील करना सरकार बंद करें और मुख्यमंत्री उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने अपने आवास श्रीनंदन पथ पर शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहीं। उनके साथ तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय तथा विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार राय व युवा राजद जिलाध्यक्ष मशकूर खान भी थे।

राजद नेताओं ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार प्रवासियों को रोजगार देने का दावा कर रही है तो, दूसरी ओर पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य भर के सभी थाने को पत्र भेजकर अलर्ट किया गया है कि प्रवासियों के आगमन के कारण राज्य में अपराध की घटनाएं बढ़ने की आशंका है। राजद नेताओं ने सवाल किया कि क्या प्रवासी दूसरे राज्यों में अपराध करते थे और जब उन्हें सरकार और रोजगार मुहैया करा रही है तो, वैसी स्थिति में वह क्यों गलत रास्ते पर जाएंगे। राजद विधायक ने वर्चुअल रैली के आयोजन की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के दौरान दूसरे राज्यों में फजीहत उठाकर जलील होकर पैदल आने वाले गरीब मजदूरों के साथ मजाक कर रही है। इसके खिलाफ राजद हर संभव कदम उठाने के लिए तैयार है। इसकी शुरुआत 7 जून को सुबह 7:07 से लेकर दिन के 1:00 बजे तक ताली ताली पीट कर की जाएगी। मौके पर प्रदेश राजद के महासचिव डॉ राजेश रंजन, राजद नेता नौशेरवान, प्रवक्ता हरेलाल राय, सुरेंद्रनाथ चौधरी दिलीप कुमार, गुड्डू यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी