छपरा ग्रामीण- खैरा रेलखंड का निर्माण पूरा, मुख्य संरक्षा आयुक्त करेंगे जांच

छपरा ग्रामीण जंक्शन और खैरा स्टेशनों के बीच नई रेल लाइन का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। दिसंबर के पहले सप्ताह में मुख्य संरक्षा आयुक्त इसकी जांच करेंगे। उनसे हरी झंडी मिलने के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 04:01 PM (IST) Updated:Tue, 26 Nov 2019 06:14 AM (IST)
छपरा ग्रामीण- खैरा रेलखंड का निर्माण पूरा, मुख्य संरक्षा आयुक्त करेंगे जांच
छपरा ग्रामीण- खैरा रेलखंड का निर्माण पूरा, मुख्य संरक्षा आयुक्त करेंगे जांच

जासं, छपरा : छपरा ग्रामीण जंक्शन और खैरा स्टेशनों के बीच नई रेल लाइन का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। दिसंबर के पहले सप्ताह में मुख्य संरक्षा आयुक्त इसकी जांच करेंगे। उनसे हरी झंडी मिलने के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

इस रेल लाइन के चालू होने के साथ ही पूरब दिशा से आने वाली ट्रेनों को छपरा ग्रामीण से ही खैरा की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। इससे छपरा ग्रामीण-मशरक - थावे- कप्तानगंज- गोरखपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सकेगा। शुरुआती दौर में इस रेलखंड पर माल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसके बाद छपरा से थावे जाने वाली ट्रेनों का परिचालन छपरा ग्रामीण जंक्शन से ही खैरा- मशरक के रास्ते किए जाने की योजना है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छपरा जंक्शन पर ट्रेनों का दबाव अधिक बढ़ गया है। इसके कारण ससमय परिचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है। नई लाइन बन जाने से वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जाएगा। इससे छपरा जंक्शन पर ट्रेनों का दबाव कम हो जाएगा। साथ ही छपरा-मशरक- थावे- कप्तानगंज रेल खंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने में सहूलियत होगी। इस संबंध में पूछने रेलवे जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि मुख्य संरक्षा आयुक्त के कार्यक्रम की तिथि तय नहीं हो सकी है। लेकिन एक पखवारा के अंदर सुरक्षा जांच कराने का प्रस्ताव भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी