लूट की साजिश रच रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

मांझी थाना पुलिस एवं एकमा थाना पुलिस के साथ एसआइटी टीम ने मांझी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 10:47 PM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 10:47 PM (IST)
लूट की साजिश रच रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा
लूट की साजिश रच रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

छपरा :मांझी थाना पुलिस एवं एकमा थाना पुलिस के साथ एसआइटी टीम ने मांझी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अपराध की साजिश रच रहे पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, जिसमें दो शातिर अपराधी शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों में से एक अपराधी मांझी थाना क्षेत्र स्थित छठ घाट पर फायरिग करने के मामले में भी शामिल रहा है। इसकी जानकारी देते हुए हेड क्वार्टर डीएसपी रहमत अली ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआइटी टीम एवं मांझी थानाध्यक्ष को मांझी में छापेमारी के लिए भेजा गया था। छापेमारी के दौरान लूट की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने दो कट्टा, एक पिस्टल, एक चाकू, 10 कारतूस, 2 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 6 मोबाइल बरामद किया है।

डीएसपी श्री अली ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ भोलू, थाना क्षेत्र के सेघरा गांव निवासी रंजन सिंह, एकमा थाना क्षेत्र के भरहोपुर गांव निवासी अमित साह, एकमा निवासी राणविजय एवं पटना के जक्कनपुर निवासी हिमांशु पटेल शामिल हैं। वहीं अन्य अपराधी भाग निकलने में सफल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में रोहित कुमार उर्फ गोलू ने मांझी थाना अंतर्गत छठ घाट पर नौटंकी सिंह के साथ मिलकर फायरिग की थी। इसमें कुल पांच लोग जख्मी हुए थे। इस मामले में नौटंकी सिंह फरार चल रहा है। छापेमारी टीम में मांझी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान, थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, एसआइटी से रवि कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार तथा मांझी थाना के पुअनि सुधीर कुमार एवं गीता प्रसाद शामिल थे।

chat bot
आपका साथी