श्रीविष्णु महायज्ञ में अरनी मंथन से प्रज्ज्वलित हुई अग्नि

वाईडीबीएस कॉलेज परिसर स्थित बेनीपुरी बाबा के दरबार में चल रहे श्रीविष्णु महायज्ञ के दूसरे दिन अरणी मंथन के साथ हवनकुंड में अग्नि प्रज्ज्वलित हुई। महायज्ञ से माहौल भक्तिमय बन गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 05:28 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 05:28 PM (IST)
श्रीविष्णु महायज्ञ में अरनी मंथन से प्रज्ज्वलित हुई अग्नि
श्रीविष्णु महायज्ञ में अरनी मंथन से प्रज्ज्वलित हुई अग्नि

संवाद सूत्र, तरैया : वाईडीबीएस कॉलेज परिसर स्थित बेनीपुरी बाबा के दरबार में चल रहे श्रीविष्णु महायज्ञ के दूसरे दिन अरणी मंथन के साथ हवनकुंड में अग्नि प्रज्ज्वलित हुई। महायज्ञ से माहौल भक्तिमय बन गया है। सुबह में यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रामलीला व रासलीला देखने काफी भीड़ उमड़ती है। रविवार को दिन में 12 बजे से तीन बजे तक श्रद्धालु भक्तों ने वृंदावन से आए रासबिहारी जी की रामलीला देखकर मंत्र मुग्ध हो गए। यज्ञ संयोजक स्वामी मधुसुदनाचार्य जी ने बताया कि सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ आगामी 23 नवम्बर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत के प्रसिद्ध संत लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज, जगत गुरु रामानुजाचार्य जी स्वामी, लक्ष्मणाचार्य जी, राजगोपालाचार्य जी, रंगनाथनाचार्य जी समेत कई अन्य विद्वानों द्वारा प्रतिदिन संध्या समय सात बजे से रात्रि नौ बजे तक प्रवचन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी