खराब पड़े हाइमास्ट लाइट को ले विरोध प्रदर्शन

परसा-शीतलपुर पथ स्थित पोरई नगर बस्ती के वार्ड 20 में तुला ब्रह्म चौक पर नगर पंचायत परसा की ओर से लगाया गया हाइमास्ट लाइट डेढ़ वर्ष बाद भी नहीं जलने से नाराज स्थानीय दुकानदारों ने शनिवार को विभाग के जेई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 09:52 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 09:52 PM (IST)
खराब पड़े हाइमास्ट लाइट को ले विरोध प्रदर्शन
खराब पड़े हाइमास्ट लाइट को ले विरोध प्रदर्शन

संसू परसा : परसा-शीतलपुर पथ स्थित पोरई नगर बस्ती के वार्ड 20 में तुला ब्रह्म चौक पर नगर पंचायत परसा की ओर से लगाया गया हाइमास्ट लाइट डेढ़ वर्ष बाद भी नहीं जलने से नाराज स्थानीय दुकानदारों ने शनिवार को विभाग के जेई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । प्रदर्शनकारियों में शामिल उपमुख्य पार्षद सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि दीपावली पर्व भी करीब है फिर भी इसे हाईमास्ट लाइट को जलाने को लेकर कोई पहल नहीं । आश्चर्य कि डेढ़ वर्ष पहले बाजार के पांच स्थानों पर लाईट लगाए गए। पोरई तुला ब्रह्म चौक पर भी लाईट का उद्घाटन बिना जलाए ही तत्कालीन ईओ ने कर दिया। इस बारे में जेई संतोष कुमार ने बताया कि नगर पंचायत से बिजली कनेक्शन का आवेदन आने के बाद उसमें कनेक्शन कर दिया जाएगा ।

प्रदर्शनकारियों में अवध ¨सह, सिकंदर राय, दशरथ राय, संजीत राय, शिवशंकर ¨सह, चंदन ¨सह, सुरेश साह आदि भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी