आपका बैंक आपके द्वार अब डाक विभाग ने शुरू की योजना

आपका बैंक, आपके द्वार योजना की शुरुआत करते हुए डाक विभाग ने शनिवार को पुछरी बाजार में कैम्प लगाकर एक सौ लाभुकों का खाता खोला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 03:57 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 03:57 PM (IST)
आपका बैंक आपके द्वार अब डाक विभाग ने शुरू की योजना
आपका बैंक आपके द्वार अब डाक विभाग ने शुरू की योजना

फोटो-17 सीपीआर 5

संसू, बनियापुर : आपका बैंक, आपके द्वार योजना की शुरुआत करते हुए डाक विभाग ने शनिवार को पुछरी बाजार में कैम्प लगाकर एक सौ लाभुकों का खाता खोला। मौके पर उपस्थित डाक अधीक्षक ललित कुमार सिन्हा ने बताया कि समाजिक सुरक्षा योजना के तहत खोले जा रहे इस बैंक खाते का पेमेंट अब डाक विभाग द्वारा आपके दरवाजे पर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसमें एक लाख तक की राशि रखने की सुविधा प्रदान की गई है। नेट बैं¨कग की सुविधा भी ग्राहकों को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह खाता शून्य बैलेंस से भी खुल सकता है। इस राशि के उठाव के लिए पांच हजार तक की राशि लाभुकों के दरवाजे तक भेजी जाएगी। इसके लिए ग्राहक को पोस्टमैन के पास सिर्फ एसएमएस करने की जरूरत है। इस खाते में नरेगा तथा अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि में भी इस खाता का उपयोग किया जा सकता है। इसमें रुपये के सुरक्षा की पूर्ण गारंटी होगी। इसके तहत लगभग सौ खाता खोला गया। मौके पर क्षेत्रीय निरीक्षक मृत्युंजय कुमार ¨सह, राजेश्वर कुंवर, राकेश कुमार, पुष्पेंदर पांडेय सहित नागेंद्र ¨सह, पप्पू ¨सह, देवेन्द्र ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी