जलालपुर के नवादा पंचायत में हुआ अनाज बैंक का शुभारंभ

इहकेकिे इिेइकेइि इतअिकेअिइक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 03 Apr 2020 06:16 AM (IST)
जलालपुर के नवादा पंचायत में हुआ अनाज बैंक का शुभारंभ
जलालपुर के नवादा पंचायत में हुआ अनाज बैंक का शुभारंभ

संसू जलालपुर : प्रखंड के नवादा पंचायत में अनाज बैंक का शुभारंभ किया गया ताकि कोई व्यक्ति भूखमरी का शिकार नहीं हो। शुभारंभ पंचायत के मुखिया सह मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, गांधी आश्रम जलालपुर के अध्यक्ष व सर्वोदय नेता विजय कुमार एवं जेपी सेनानी कन्हैया प्रसाद सिंह तूफानी ने संयुक्त रूप से किया है। इस अवसर पर मुखिया अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत में यह योजना पहले ही शुरू की जानी थी। लेकिन कुछ कारणवश इसे शुरू नहीं किया जा सका । यह अनाज बैंक किसानों के सहयोग से ही चलेगा। किसान इस अनाज बैंक में स्वेच्छा से अनाज जमा करेंगे। इस बैंक के माध्यम से उन लोगों को अनाज दिया जाएगा जो अत्यंत गरीब हैं। इस योजना का लाभ आम किसान भी ऋण के रूप में अपनी जरूरत के अनुसार अनाज लेकर कर सकेंगे। ऋण लेने वाले किसान फसल होने के बाद कुछ अधिक देकर वापस करेंगे ताकि गरीबों को इसका लाभ मिल सके। मौके पर गांधी आश्रम के अध्यक्ष व सर्वोदय नेता विजय कुमार व जेपी सेनानी कन्हैया प्रसाद सिंह तूफानी ने कहा कि जिले की यह अनूठी पहल है। इससे गरीब के साथ ही आम लोगों को भी फायदा मिलेगा। मौके पर सदन सिंह, पुरुषोत्तम पांडेय, प्रसिद्ध नारायण सिंह, श्रीराम सिंह तथा विजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी