सड़क के अभाव में बीमार को खाट पर लादकर ले गए अस्पताल

सरगट्टी पंचायत के वार्ड 9 और 11 अलोनी अजा बस्ती के लोग संपर्क सड़क के अभाव में भारी समस्याएं झेल रहे हैं। कहने के लिए यह अजा बस्ती एनएच 722 छपरा रेवा मुख्यमार्ग से सटे बसा है। लेकिन सिर्फ 200 मीटर के फासले पर इस बस्ती में रहने वालों के लिए पानी भारी पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 06:12 PM (IST)
सड़क के अभाव में बीमार को खाट पर लादकर ले गए अस्पताल
सड़क के अभाव में बीमार को खाट पर लादकर ले गए अस्पताल

संसू, गड़खा : सरगट्टी पंचायत के वार्ड 9 और 11 अलोनी अजा बस्ती के लोग संपर्क सड़क के अभाव में भारी समस्याएं झेल रहे हैं। कहने के लिए यह अजा बस्ती एनएच 722 छपरा रेवा मुख्यमार्ग से सटे बसा है। लेकिन सिर्फ 200 मीटर के फासले पर इस बस्ती में रहने वालों के लिए पानी भारी पड़ रहा है। आपातकाल में खाट पर मरीज को ले जाने तथा बरसात में पानी को पार कर मुख्य सड़क तक आने की विवशता है। इस बस्ती के 60 वर्षीय शिवजी मांझी गठिया रोग से पीड़ित है। बुजुर्ग मरीज को डाक्टर के पास ले जाना जरूरी था। लेकिन पानी लग जाने से सड़क अवरुद्ध है। ऐसे में ग्रामीणों ने मंगलवार को खाट पर लाद कर उन्हें मुख्य सड़क पर लाया । इसके बाद इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया । बस्ती के रहने वाले चंदन कुमार पासवान, रामप्रवेश मांझी, संजीत मांझी, रामायण मांझी, रविद्र मांझी, नागेश्वर माझी, दशरथ मांझी, सुनील मांझी, संजय मांझी, विजय मांझी, शत्रुघ्न मांझी,बिगन मांझी, पावधरी देवी, केकई देवी शिवपतिया देवी आदि ने बताया कि यहां न रोड है, न नल जल है। काई अधिकारी या जनप्रतिनिधि हमारी नहीं सुनता। कहने के लिए पूरे इलाके का विकास हो रहा है परंतु हकीकत है कि आज भी यहां के लोग 20 वीं सदी का जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी