जाल में फंसा खूनी बंदर, लोगों ने ली चैन की सांस

वन विभाग ने आखिरकार सोमवार को क्षेत्र का आतंक बने बंदर को जाल में फंसा ही लिया। उसे मशरक रेंज ऑफिस लाया गया। जहां देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:40 PM (IST)
जाल में फंसा खूनी बंदर, लोगों ने ली चैन की सांस
जाल में फंसा खूनी बंदर, लोगों ने ली चैन की सांस

संवाद सूत्र,मशरक: वन विभाग ने आखिरकार सोमवार को क्षेत्र का आतंक बने बंदर को जाल में फंसा ही लिया। उसे मशरक रेंज ऑफिस लाया गया। जहां देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। फोरेस्टर लव कुमार राय ने बताया कि यह बंदर अब तक करीब एक सौ लोगों पर हमला कर चुका है। इसके आतंक से जनता बाजार थाना क्षेत्र के धनेश छपरा गांव तथा आस पास के दर्जनों गांव के लोगों में आतंक व भय व्याप्त था। डीएम के आदेश पर वन विभाग रेंज से निर्देश मिलने पर वन विभाग मशरक ने खूनी बंदर को पकड़ने के लिए टीम लेकर गई थी। उक्त टीम में फोरेस्टर सहित वनकर्मी अखिलेश्वर ¨सह, रमण ¨सह, कुशेश्वर ¨सह के अलावा जाल लगाने वाले प्रशिक्षित शिकारी इम्तेयाज अली, मंजूर आलम, मो. नेहाल, मो. एहशान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी