मैराथन में दौड़े 108 प्रतिभागी

हेकाम गांव निवासी व दिल्ली साउथ के डिप्टी कमिश्नर विश्वेंद्र कुमार ¨सह द्वारा हेकाम गांव मे एक दिवसीय द हेकाम मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:39 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:39 PM (IST)
मैराथन में दौड़े 108 प्रतिभागी
मैराथन में दौड़े 108 प्रतिभागी

सारण। हेकाम गांव निवासी व दिल्ली साउथ के डिप्टी कमिश्नर विश्वेंद्र कुमार ¨सह द्वारा हेकाम गांव मे एक दिवसीय द हेकाम मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस दौड़ प्रतियोगिता में 108 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वही सभी प्रतिभागियों को एक साथ हेकाम से जैतपुर , जैयपुर होकर पुन: हेकाम वापस लौटने का निर्देश दिया गया था। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले एकारी गांव के विकास कुमार साह,द्वितीय इनई गांव के सरोज कुमार, तथा माने पंचायत के नौतन गांव के विमल कुमार यादव रहे। मैराथन में प्रथम आने पर पुरस्कारस्वरूप मोबाइल दिया गया। इस मौके पर विश्ववेन्द़ कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों को मनोबल बढ़ाता हूं। इस मौके पर उपेंद्र कुमार ¨सह, रुपेश कुमार ¨सह, दीपक कुमार , अंकित राज, सुधांशु राज, सोनू कुमार, सुरेंद़ ¨सह, रवि कुमार ¨सह, विनोद कुमार ¨सह, सुनील ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी