स्कूल में चोरी

मशरक, सारण। मशरक प्रखंड के धरमासती गंडामन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के किचेन का ताला का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Feb 2017 03:07 AM (IST) Updated:Tue, 28 Feb 2017 03:07 AM (IST)
स्कूल में चोरी
स्कूल में चोरी

मशरक, सारण। मशरक प्रखंड के धरमासती गंडामन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के किचेन का ताला काटकर चोरों ने कई सामानों की चोरी कर लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने इस बाबत मशरक थाने में लिखित शिकायत की है। बताया गया है कि शनिवार को स्कूल बंद होने के बाद वे विद्यालय के कमरों एवं किचेन में ताला बंद कर घर चले गए। रविवार को ग्रामीणों द्वारा मोबाइल पर किचेन का ताला काटकर चोरी की घटना के बाबत सूचना दी गई।

chat bot
आपका साथी