लोजपा की बैठक में रसूलपुर को प्रखंड बनाने की मांग

एकमा विधान सभा क्षेत्र के लोजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक दहियावां मोहल्ले में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश योगियां की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 04:18 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 04:18 PM (IST)
लोजपा की बैठक में रसूलपुर को प्रखंड बनाने की मांग
लोजपा की बैठक में रसूलपुर को प्रखंड बनाने की मांग

जासं, छपरा: एकमा विधान सभा क्षेत्र के लोजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक दहियावां मोहल्ले में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश योगियां की अध्यक्षता में हुई। इसमें रसूलपुर को प्रखंड बनाने को ले सरकार से मांग करने तथा इसके लिए जनमत संग्रह करने को ले विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि इसके लिए लोजपा चरणबद्ध आंदोलन करेगी। राजग के सभी घटक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं से सहयोग करने की अपील की जाएगी। वक्ताओं ने कहा कि लोकसभा चुनाव में इसे मुद्दा बनाया जा सकता है।

बताया गया कि आंदोलन के प्रथम चरण में डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। दूसरे चरण में दस हजार लोगों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा। बैठक में ओमप्रकाश योगियां, प्रो नागेश्वर ओझा, दीपक कुमार ¨सह, धीरज ¨सह राठौर, रोहित कुमार, रामसेवक मांझी, महेश पासवान, संतोष तिवारी एवं नीरज दुबे आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी