छह दिन पूर्व अपह्रत लड़की बरामद, तीन गिरफ्तार

छ दिन पहले अपह्रत लड़की बरामद तीन गिरफ्तार मढ़ौरा (सारण) गौरा ओपी क्षेत्र के मझवलिया से बहला - फुसलाकर युवती का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने युवती को बरामद करते हुए तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस निरीक्षक रामबलेश्वर राय ने बताया कि युवती के पिता रेयाजुल हक के आवेदन पर थाना कांड संख्या136/19 में मामला दर्ज किया गया जिसमें उन्होंने अपनी 22 वर्षीय पुत्री को बहला - फुसलाकर अपहरण करने के मामले में मझवलिया के अख्तर हुसैन सीवान के नवीगंज थानाक्षेत्र के नरहरपुर निवासी आजाद अंसारी व गोपालगंज के दुवौली के जावेद अंसारी को अभियुक्त बनाया था पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए तीनों युवकों के साथ लड़की को दानापुर से पुणे जाने के क्रम में रेलगाड़ी से बरामद कर लिया गया । गिरफ्तार युवकों छपरा जेल भेजा गया व बरामद लड़की को 164 ब्यान कराने हेतु न्यायालय भेजा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 05:54 PM (IST)
छह दिन पूर्व अपह्रत लड़की बरामद, तीन गिरफ्तार
छह दिन पूर्व अपह्रत लड़की बरामद, तीन गिरफ्तार

सारण। गौरा ओपी क्षेत्र के मझवलिया से बहला - फुसलाकर युवती का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने

तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही युवती को भी बरामद कर लिया। इस संबंध में स्थानीय पुलिस निरीक्षक रामबलेश्वर राय ने बताया कि युवती के पिता रेयाजुल हक के आवेदन पर थाना कांड संख्या136/19 में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने अपनी 22 वर्षीय पुत्री को बहला - फुसलाकर अपहरण करने के मामले में मझवलिया के अख्तर हुसैन ,सिवान के नवीगंज थानाक्षेत्र के नरहरपुर निवासी आजाद अंसारी व गोपालगंज के दुवौली के जावेद अंसारी को अभियुक्त बनाया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों के साथ लड़की को दानापुर से पुणे जाने के क्रम में ट्रेन से बरामद कर लिया । गिरफ्तार युवकों को छपरा जेल भेजा गया व बरामद लड़की को 164 के बयान कराने हेतु न्यायालय भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी