फर्जी जजमेंट मामले में प्राधिकार से मुख्य संचिका गायब

सारण। फर्जी जजमेंट के मामले में जिला शिक्षा प्राधिकार से मुख्य संचिका ही गायब कर दी गयी है।

By Edited By: Publish:Wed, 21 Sep 2016 02:51 AM (IST) Updated:Wed, 21 Sep 2016 02:51 AM (IST)
फर्जी जजमेंट मामले में प्राधिकार से मुख्य संचिका गायब

सारण। फर्जी जजमेंट के मामले में जिला शिक्षा प्राधिकार से मुख्य संचिका ही गायब कर दी गयी है। इस मामले के उजागर होने के बाद पूरे शिक्षा जगत में खलबली मच गयी है। बताया जाता है कि जिला शिक्षा प्राधिकार के कोर्ट में वाद संख्या-164/11 के अन्तर्गत कुछ शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा वाद दर्ज कराया गया था। वाद दर्ज होने के बाद इसमें तिथि का निर्धारण किया गय। सूत्रों के मुताबिक इसी बीच कुछ कर्मियों व शिक्षा विभाग के कुछ लोगों की मिलीभगत से इस वाद संख्या का फर्जी जजमेंट तैयार कर लिया गया और उसे एकमा शिक्षक नियोजन इकाइको भेजा गया। रिक्ति से अधिक बहाली को लेकर मामला फंस गया। जिसके बाद उसी फर्जी जजमेंट के आधार पर अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दिया। उच्च न्यायालय में जब मामले की सुनवाई हुई तब पाया गया कि जजमेंट की कापी फर्जी है। जब इसकी जांच पड़ताल शुरू की गयी है तब कुछ लोगों की मिलीभगत से प्राधिकार से वाद संख्या 164/11 का मूल संचिका ही गायब कर दिया गया है। इसको लेकर एक बार फिर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

chat bot
आपका साथी