युवाओं को संगठित करने में जुटे युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष

छपरा। युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व टेकारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक अभय कुशवाहा बिहार के विभिन्न ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 09:12 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 09:12 PM (IST)
युवाओं को संगठित करने में जुटे युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष
युवाओं को संगठित करने में जुटे युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष

छपरा। युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष व टेकारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक अभय कुशवाहा बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर युवाओं को उत्साहित करने में जुटे हैं। पार्टी के मुखिया व सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए वे लगातार एक सप्ताह से विभिन्न जिले का भ्रमण कर युवाओं से संपर्क कर रहे है। गुरुवार को सिवान से पटना लौटने के क्रम में मशरक एवं दरियापुर प्रखंड में जदयू व भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका पुरजोर स्वागत किया। उन्होने भी युवा कार्यकर्ताओं से खुल कर बातचीत की। इनसेट करें:

सात निश्चय योजना को जन जन तक पहुंचाना है

संसू, दरियापुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना को जन-जन तक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है । उक्त बातें युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह टेकारी के विधायक  अभय कुशवाहा ने खानपुर में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कही । उन्होने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए एक अलग सोच हमारे अभिभावक की बनी है। तकनीकी शिक्षा के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं को प्रशिक्षित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं को रोजगार पाने के लायक बनाने में जुटे हैं। इससे युवाओं में आत्मसम्मान की भावना बढ़ेगी जिससे वे जीवन में कुछ बेहतर कर सकेंगे।

उधर मशरक में सारण जिला जदयू के महासचिव गौतम ¨सह के मशरक स्थित कार्यालय परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर जिला महासचिव गौतम ¨सह के अलावा जदयू अध्यक्ष रामाधार ¨सह, पानापुर के जदयू अध्यक्ष टन्नु ¨सह, मशरक जदयू महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व बीडीसी कुमारी सविता ¨सह, उमाशंकर प्रसाद, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे। जिला महासचिव गौतम ¨सह एवं जदयू अध्यक्ष रामाधार ¨सह के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ नारे लगा फुलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

chat bot
आपका साथी