इप्टा के स्थापना दिवस पर आयोजित होगी विचार गोष्ठी

सारण। इप्टा की छपरा इकाई के स्थापना दिवस 25 मई को जल संरक्षण के लिए जनता के विचारों पर गोष्ठी का आय

By Edited By: Publish:Mon, 02 May 2016 11:03 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 11:03 PM (IST)
इप्टा के स्थापना दिवस पर आयोजित होगी विचार गोष्ठी

सारण। इप्टा की छपरा इकाई के स्थापना दिवस 25 मई को जल संरक्षण के लिए जनता के विचारों पर गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस दौरान नाटक के माध्यम से जागरुकता पैदा किया जायेगा और आम लोगों के लिए सिरदर्द बन चुके डीजे संस्कृति के खिलाफ सांस्कृतिक अभियान चलाया जायेगा। इन बिंदुओं पर विचार-विमर्श केा लेकर इप्टा के छपरा इकाई की बैठक सोमवार को डाकबंगला रोड स्थित जिला कार्यालय में आयोजित हुई। संस्था के वरीय उपाध्यक्ष श्याम सोनू ने इसकी अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि इप्टा के स्थापना दिवस पर एक सांस्कृतिक शाम का आयोजन किया जायेगा। बैठक में संघ के सचिव अमित रंजन, आरती सहनी, चंदन कुमार, कंचन बाला, अभिजीत कुमार सिंह, सुभांगी सिंह, अजीत कुमार, गौतम बंशल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी