आगे आकर बचाएं सभ्यता संस्कृति

सारण। पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी इंटर कालेज के प्रांगण मे आरएसएस का गुरुदक्षिण

By Edited By: Publish:Thu, 18 Aug 2016 03:05 AM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2016 03:05 AM (IST)
आगे आकर बचाएं सभ्यता संस्कृति

सारण। पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी इंटर कालेज के प्रांगण मे आरएसएस का गुरुदक्षिणा कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड कार्यवाह मुकेश भगत की देख रेख मे आयोजित गुरुदक्षिणा कार्यक्रम मे काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे आये जिला कार्यवाह कौशलेन्द्र गिरि ने लोगो को संबोधित करते हुये भारतीय संस्कृति की संरक्षा व सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से संघ के द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज मे सभ्यता व संस्कृति मे लगातार गिरावट होते जा रही है। ऐसे में हम सभी का परम कर्तव्य है कि इसके लिये आगे आकर इसकी रक्षा करें। उन्होंने इसके लिये युवाओं को आगे आने के लिये आह्वान किया। इस मौके पर तरैया के खंड कार्यवाह संजीव चौबे,भाजपा नेता सह अधिवक्ता हरिनारायण सिंह सहित दर्जनों गणमाण्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी